रोजगार मेला आयोजित: इस पेन को उन्हें बेचकर दिखाओ जिन्हें इसकी जरूरत ही नहीं: फील्ड मैनेजर

[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इस पेन को उन्हें बेच कर दिखाओ जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है। तो ही आप सफलतापूर्वक फील्ड वर्कर बन पाएंगे। क्या ऐसा कर सकते हैं। यह सवाल जब बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने आई छिंदवाड़ा की कंपनी आर एफ एम आई ग्रुप के फील्ड मैनेजर दिलीप सिंह ने कहीं तो जबाब मैं बेरोजगार युवक नरेंद्र धाकड़ बोला आप तो यह बताइए कि हमें रोजगार मिलेगा कि नहीं। आखिर अनपढ़ आदमी आपका पेन खरीदेगा क्यों। कई कंपनियां इस तरह के लालच देकर युवाओं से काम लेकर एक दो महीने में उनकी छुट्टी कर देती है।
हमें स्थाई रोजगार चाहिए क्या आप देंगे। इसके जवाब में दिलीप सिंह बोले की कंपनी की शर्तों को तो आपको पूरा करना होगा। दरअसल आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव की माने तो कुल 297 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया और 242 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेला में कुल 242 आवेदक चयनित हुए। चयनित आवेदकों में आईएफएफडी शिवपुरी में 25, इंडसइंड बैंक में 34, ईगल सिक्योरिटी में 75, आल इन वन 35, आरएफएमआई में 73 आवेदकों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
कंपनियां मेले में आती हैं लेकिन सैलरी कम देती हैं
बेरोजगार युवक भरत कुमार ने बताया कि जितने भी रोजगार मेले होते हैं उनमें जो स्थानीय स्तर की कंपनियां होती है वह युवाओं को स्मार्ट सैलरी नहीं देती। नतीजा यह होता है कि लोकल कंपनियों में युवाओं के पंजीयन तो हो जाते हैं, लेकिन स्थाई रोजगार नहीं मिलता। बाहर की कंपनियां आती है वह 6-8 महीने अपने साथ काम पर रखकर चलता कर देती है। इसलिए शहर के लोगों को स्थाई रोजगार की तलाश है, ताकि स्मार्ट सैलरी के साथ में एक ही कंपनी में काम कर सके।
मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास कर रहे
“स्थानीय कंपनियां रोजगार दे रही है और बाहर की कंपनियां भी आकर युवाओं का चयन करती हैं। ऐसे में हम तो सिर्फ माध्यम है, बेरोजगार युवाओं का कंपनी से संवाद कराने के लिए। रोजगार मेले में 242 युवाओं का चयन हुआ है। कितने युवा रोजगार हासिल करने जाएंगे उनके बारे में हम कह नहीं सकते।”
-स्वप्निल श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी, शिवपुरी
Source link