रोजगार की आस में धूप में भटकते रहे युवा: एलएलबी व एमकॉम ग्रेजुएट छात्रों ने दिए गार्ड के लिए आवेदन

[ad_1]
मंदसौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संजय गांधी उद्यान में शुक्रवार को एक जिला एक उत्पाद दिवस तथा रोजगार विधिक साक्षरता दिवस कार्यक्रम हुआ। रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने स्टॉल लगाए। इन पर 700 पदों के लिए 400 युवाओं ने आवेदन दिए। परिसर में पर्याप्त टेंट की व्यवस्था नहीं होने के चलते युवा गर्मी से परेशान होकर भटकते रहे। एक जिला- एक उत्पाद के तहत लगे स्टॉल देखने के लिए आए किसान भी परेशान होते दिखें।
संजय गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम पीथमपुर में सीएम के लाइव प्रसारण को देखा और सुना गया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया 28 हजार 136 प्रकरणों में 17,791.82 लाख रुपए का लाभ पात्राें को बांटा। यह हितलाभ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना के अंतर्गत दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
धूप व गर्मी ने किया परेशान, पेड़ की छाया ढूंढते रहे आवेदक
संजय गांधी उद्यान में मुख्य आयोजन हॉल में हुआ। परिसर में लगाए स्टॉल के स्थानों पर छाया की व्यवस्था नहीं की गई। इससे परेशान होकर रोजगार से पहले युवा पेड़ की छांव ढूंढते दिखे। शिविर में शामिल होने आए छात्र सुदीप कुमार और नवीन धनगर ने बताया गर्मी के चलते परेशानी हुई। स्टॉल के सामने भी खड़े नहीं हो पा रहे। फॉर्म भरने के लिए भी व्यवस्था नहीं की। इसके लिए पेड़ की छांव में बाइक पर बैठना पड़ा।
किसान तकनीकी शिक्षा पर ध्यान दें : डंग
कार्यक्रम में मंत्री डंग ने कहा कि जनपद पंचायत स्तर पर एक प्रशिक्षण हो। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाए। अब किसानों को पारंपरिक खेती के अलावा तकनीकी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। कृषि के अलावा अन्य व्यवसाय भी करें। विधायक सिसाैदिया ने कहा अब जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। सभी लोग आयुष्मान कार्ड जरूर बनाएं।
एलएलबी, एमकॉम डिग्रीधारी लगे कतार में
मेले में कक्षा 10वीं से लेकर एलएलबी, एमकॉम डिग्रीधारक बेरोजगारों ने भी रोजगार पाने के लिए आवेदन दिया। गार्ड तो किसी ने सुपरवाइजर के लिए आवेदन किया। इधर, रोजगार मेले के दौरान शासकीय आईटीआई छात्र किसी बात के चलते आपस में ही लड़ लिए। इसके बाद मौजूद स्टाफ ने छात्रों काे फटकार लगाते हुए समझाइश दी।
गोशाला व लहसुन उत्पादनों की लगाई प्रदर्शनी प्रदर्शनी के दौरान श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गोशाला व हांडियाबाग गोशाला द्वारा निर्मित वस्तुओं की भी प्रदर्शनी लगाई। उपसंचालक मनीष इंगोले ने बताया उत्पादों की बिक्री भी हो रही है। लहसुन पाउडर प्रसंस्करण के अंतर्गत लहसुन पाउडर, लहसुन चिप्स, लहसुन फ्लेक्स, लहसुन तैल के साथ ही लहसुन अचार, लहसुन चटनी, पेस्ट की भी प्रदर्शनी लगाई।
Source link