रेवड़ी की तरह बदल रहे खिलचीपुर सीएमओ: महीने भर में चार का हुआ तबादला, एक का पदभार संभालने से पहले हो गया ट्रांसफर

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद रेवड़ी की तरह हो गया है। जिसे प्रसाद की तरह रोज बदला जा रहा है। आलम यह है कि बीते एक माह में चार बार सीएमओ का प्रभार बदल गया है। एक सीएमओ ने ज्वाइन भी नहीं किया, उसके पहले ही उसका तबादला हो गया।
खिलचीपुर नगर परिषद कार्यालय में पिछले एक महीने में 4 मुख्य नगर पालिका अधिकारी बदल गए। जिसके कारण विकास की बात तो दूर नगर के सफाई व्यवस्थाओं सहित रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
एक महीने के अंदर चार तबादलें
सितंबर में नगर परिषद के सीएमओ अवधेश कुमार सिंह के स्वास्थ्य खराब होने के चलते 20 सितंबर से 30 सितंबर तक छुट्टी पर चले गए। 21 सितंबर को ही उनकी जगह तलेन के सीएमओ अशफाक खान का आदेश खिलचीपुर नगर परिषद में CMO के लिए हो गया। आदेश आ गया, लेकिन CMO के प्रभार लेने के पहले ही महज 7 दिनों में 28 सितंबर को फिर से अशफाक खान की जगह जीरापुर के देव नारायण दांगी को CMO का चार्ज देते हुए उनका आदेश जारी कर दिया गया।
देव नारायण दांगी ने CMO का जार्च लेते हुए कार्यालय को समझना शुरू ही किया था कि 10 अक्टूबर को देव नारायण दांगी को हटाकर अब राजगढ़ के CMO बीडी कतरोलिया को खिलचीपुर नगर परिषद CMO चार्ज दे दिया गया, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

तीसरा ट्रांसफर।

दूसरा ट्रांसफर।

पहला
Source link