रेल से जुड़ी काम की खबर: त्योहारों के चलते गोरखपुर-कोयंबटूर के बीच ट्रेन की 5-5 ट्रिप, भोपाल से भी गुजरेगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 5 5 Trips Of The Train Between Gorakhpur Coimbatore Due To Festivals, Will Also Pass Through Bhopal
भोपालएक घंटा पहले
रेल यात्रियों से जुड़ी यह काम की खबर है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर-कोयंबटूर के बीच ट्रेन की पांच-पांच ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से भी गुजरेगी। वहीं, इटारसी में भी रुकेगी।
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हर शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी। शाम 6.45 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी और रात 11.10 बजे भोपाल पहुंचेगी। पांच मिनट के हॉल्ट के बाद यह ट्रेन रवाना होगी और रात 12.45 बजे इटारसी, सुबह 6.45 बजे नागपुर और फिर तीसरे दिन शाम 5.25 बजे कोयंबटूर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05304 कोयंबटूर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हर मंगलवार को कोयंबटूर स्टेशन से सुबह 4.40 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। सुबह 11.50 बजे इटारसी, दोपहर 1.45 बजे भोपाल, रात 9.10 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई और फिर तीसरे दिन सुबह 8.35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ये रहेंगी कोच
गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, सात सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
यहां भी रुकेंगी ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, विरांगना लक्ष्मीबाई, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली जंक्शन, ओंगल, नेल्लोर, गुडूर, पेरांबूर, काटपाड़ी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड़ एवं तिरुपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
Source link