रेल यात्रियों से जुड़ी काम की खबर: रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेगी दुर्गा पूजा स्पेशल, 30 सितंबर को पहली ट्रेन

[ad_1]
भोपाल26 मिनट पहले
रेल यात्रियों से जुड़ी यह काम की खबर है। रेलवे ने रानी कमलापति और रीवा के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे।
भोपाल से रीवा जाने के लिए 30 सितंबर एवं 9 अक्टूबर को गाड़ी चलाई जाएगी। वहीं, रीवा से भोपाल की तरफ आने के लिए 1 और 9 अक्टूबर को रीवा से दो ट्रेनें चलेंगी। ट्रेनों में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार और एक एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
ये ट्रेन चलेगी
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 30 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी, जो 11.08 बजे विदिशा, रात 12.20 बजे बीना, रात 1.30 बजे सागर, रात 2.40 बजे दमोह, रात 4.10 बजे कटनी मुड़वारा, सुबह 5.35 बजे मैहर, सुबह 6.15 बजे सतना और इसके बाद सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 और 9 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रवाना होगी, जो रात 7.55 बजे सतना, रात 8.28 बजे मैहर, रात 9.50 बजे कटनी मुड़वारा, रात 11.28 बजे दमोह, रात 12.38 बजे सागर, रात 1.55 बजे बीना, रात 3 बजे विदिशा और फिर सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेगी, जो सुबह 6.38 बजे विदिशा, सुबह 7.55 बजे बीना, सुबह 8.55 बजे सागर, सुबह 9.55 बजे दमोह, सुबह 11.55 बजे कटनी मुड़वारा, दोपहर 12.58 बजे मैहर, दोपहर 1.25 बजे सतना होते हुए दोपहर 3 बजे रीवा पहुंचेगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us