रेल कर्मचारी अकलतरा व वेल विशर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

अकलतरा। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन व अकलतरा रेल कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात रेल अधिकारीयों संरक्षा अभियंता सुनील अवस्थी जी द्वारा पूजा-अर्चना कर की गई, कार्यक्रम में बतौर अतिथि बिहारी लाल ताम्रकार, दिलेश्वर साहू, रोहित सारथी, लखन शर्मा, विनोद द्विवेदी,पिंटू बरेठ शामिल हुए, वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि हर युवा व्यक्ति को साल में कम से कम 2 से 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रेल कर्मचारी दीपक साहू ने बताया कि रक्तदान शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, सभी को यातायात सुरक्षा जागरूकता हेतु हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह, सदस्य सौरभ सिंह, मोहन कश्यप, गौतम साहू, सोनिया नायक, संजना भारते, अकलतरा रेल कर्मचारी दीपक साहू,लक्ष्मीकांत साहू,सत्यम जायसवाल,प्रमोद कैवर्त, सत कुमार टण्डन, संतोष खूंटे,बृजनदन, विजय कुमार,व अविनाश साहू,हरनारायण,परसराम गोंड उपस्थित थे।