रेलवे स्टेडियम आमला में जिलास्तरीय स्पर्धा: कंगारू पट्टन क्लब को शिवा इलेवन सारणी ने हराया, बैतूल ने मुलताई से जीता मैच

[ad_1]

आमला10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमला नगर के रेल्वे स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच कंगारू पट्टन क्लब और शिवा इलेवन सारणी के बीच हुआ। पट्टन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य सारणी क्लब को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीवा सारणी ने 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सारणी के बल्लेबाज चिंकी ने 15 गेंदों का सामना कर 40 रन बनाए जो मैन आफ द मैच रहे और टीम को विजय श्री दिलाई।

दूसरा मैच स्प्रेडिंग स्माइल बैतूल और ताप्ती क्लब मुलताई के बीच खेला गया। इसमें बैतूल ने टॉस जीत और निर्धारित 8 ओवर में 91 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछे करते हुए मुलताई क्लब को 50 रनों से हराया। इसमें बैतूल के आर्यन 14 गेंदों पर 24 रन बनाए और एक विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच सारणी और बैतूल के बीच खेला जा रहा था। जिसमें सारणी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया है।

कल ये मैच होंगे

बुधवार को आमला की सेंट्रल रेलवे, गुलशन इलेवन, डीयूएसएस इलेवन, भवानी स्पोर्ट्स क्लब बोडखि शिरकत करेगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे इंस्टीट्यूट और आमला क्रिकेट खेल प्रेमियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button