रतलाम पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: रतलाम एसपी ने बदले 8 थाना प्रभारी, जिले के डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादले

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Ratlam SP Changed 8 Station In charges, Transferred One And A Half Dozen Police Officers Of The District

रतलाम4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने जिले में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत के साथ ही जिले के थानों पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों के थोक बंद तबादले किए हैं। एसपी ने 8 थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को बदला है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूची में बाजना ,शिवगढ़ ,बरखेड़ा ,आलोट, औद्योगिक थाना रतलाम, बिलपांक और यातायात थाने के प्रभारियों को बदला गया है।

जानिए किसका हुआ कहां ट्रांसफर

पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा थाना प्रभारियों एवं उप निरीक्षक के तबादले इस प्रकार किए गए हैं। निरीक्षक रामसिंह भाबोर रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी बाजना, निरीक्षक रेवल सिंह बरडे को थाना प्रभारी बजना से रक्षित केंद्र रतलाम, निरीक्षक कारूलाल पटेल थाना प्रभारी बरखेड़ा से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्य. निरीक्षक पिंकी आकाश थाना प्रभारी शिवगढ़ से थाना प्रभारी महिला थाना,कार्यवाहक निरी. नारायण सिंह थाना प्रभारी महिला थाना से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्यवाहक निरीक्षक देवीलाल दसोरिया रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी यातायात, कार्यवाहक निरीक्षक ओमप्रकाश चोंगड थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से थाना प्रभारी बिलपांक, कार्यवाहक निरीक्षक अय्यूब खान रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी आई ए रतलाम, उप निरी विष्णु वास्कले को थाना आलोट से थाना प्रभारी बरखेड़ा, उप निरी अमित शर्मा चौकी प्रभारी हाट रोड से थाना प्रभारी शिवगढ़ , उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी जिला विशेष शाखा रतलाम से चौकी प्रभारी हॉट रोड़, उप निरी जितेंद्र सिंह कनेश थाना शिवगढ़ से थाना डीडी नगर, उप निरी जोरावर सिंह थाना आईए रतलाम से थाना आलोट, उप निरीक्षक दिनेश सिंह राठौर को थाना दीनदयाल नगर से चौकी प्रभारी सरसी, उपनिरी दुलेसिंह डामोर चौकी प्रभारी सरसी से थाना आई ए रतलाम, उपनिरि शांतिलाल चौहान रक्षित केंद्र से थाना डीडी नगर, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया थाना स्टेशन रोड से चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, कार्य. उप निरी. मुकेश यादव को चौकी प्रभारी सालाखेड़ी से थाना स्टेशन रोड किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button