रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव: ट्रेन के चपेट में आने से मौत की आशंका, छत विच्छेद अवस्था में मिली लाश

[ad_1]
दतिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोराघाट थाना पुलिस ने कोटरा गांव के समीप 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। युवक के शव का छत विच्छेद अवस्था में है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गोराघाट थाना पुलिस ने युवक की किसी ट्रेन के चपेट में आकर मृत्यु हो जाने की आशंका व्यक्त की है।
शव के पहचान की कवायद की जा रही है। बता दें कि ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे पटरी पर शव की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शव के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ। जिससे उसकी पहचान हो सके।
मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ भी की, जिसमें कोई ठोस बात सामने नहीं आ सकी।
Source link