Chhattisgarh

रेलवे जोन ने एक साथ 22 ट्रेनों के समय में किया बदलाव, 22 ट्रेनों के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन…

बिलासपुर,18अक्टूबर । रेलवे जोन( bilaspur railway zone) ने एक साथ 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश में रेलवे ने जानकारी दी है कि 22 ट्रेनों के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। वहीं अन्य स्टेशनों में ट्रेनों का परिचालन यथावत रहेगा। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। इस संबंध में संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं।

देखें 22 ट्रेनों के समय में बदलाव

12860 हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्स. 01:05 01:15 25 अक्टूबर

12870 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस 01:20 01:30 29 अक्टूबर

12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्स. 01:20 01:30 27 अक्टूबर

12409 रायगढ़- निजामुद्दीन एक्स. 05:40 05:50 31 अक्टूबर

18250 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 27 अक्टूबर

18252 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 25 अक्टूबर

12859 मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्स. 01:25 01:35 25 अक्टूबर

12833 हावड़ा- अहमदाबाद एक्स. 01:35 01:45 25 अक्टूबर

12251 यशवंतपुर- कोरबा वैनगंगा एक्स. 02:25 02:35 27 अक्टूबर

Related Articles

Back to top button