बसपा ने सौंपा ज्ञापन: धरना देकर सौंपा ज्ञापन, कहा- रेत की कालाबाजारी की वजह से निर्माण कार्यों के लिए रेत का संकट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Memorandum Submitted By Dharna, Said Sand Crisis For Construction Works Due To Black Marketing Of Sand

बैतूल5 मिनट पहले

बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को बैतूल के अंबेडकर चौक पर धरना देकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बसपा कार्यकर्ता जिले में रेत संकट, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर अपनी नाराजगी जता रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सात सूत्रीय ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले में रेत माफिया रेत की कालाबाजारी कर रहा है। निर्माण कार्यों के लिए रेत के संकट ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। पार्टी ने इस मामले में प्रशासन की भी मिलीभगत बताया है।

ये रखी और समस्याएं

  • रविदास मंदिर की जमीन को शासन द्वारा अधिपत्य दिया जाए।
  • बेरोजगारी की समस्या हल कर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।
  • जिले में अनुसूचित जाति / जनजाति के पर दंबगों का अत्याचार रोका जाए।
  • संविधान की अनुसूची 5 एवं 6 में आदिवासियों को जमीन का मालिकाना हक है। उस पर कुछ आदिवासियों की जमीन पर दंबगों का कब्जा है उसे मुक्त करवाया जाए।
  • पेशा कानून के तहत ग्राम सभा को शासकीय कार्य में प्राथमिकता दी जाए।
  • जल, जंगल, जमीन का मालिकाना हक आदिवासियों को दिया जाए।

इस मौके पर बसपा के जोन प्रभारी सीएल बंशकार ने कहा कि प्रशासन ने इन समस्याओं पर ध्यान नहींं दिया तो पार्टी इस मामले में बड़ा आंदोलन छेड़ देगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button