रेलवे की बड़ी लापरवाही: बिना के गार्ड 23 किमी चली मालगाड़ी, झाड़ियों में मिला घायल गार्ड, पंजाब मेल में रखकर हरदा लाएं

[ad_1]

नर्मदापुरम12 मिनट पहले

पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के इटारसी-खंडवा के बीच रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई। बिना गार्ड के मालगाड़ी 3 स्टेशन को क्रास करते हुए 23 किमी तक पहुंच गई। गार्ड साइड से सिग्नल नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल गाड़ी को चारखेड़ा स्टेशन पर खड़े कराया गया। कंट्रोल से सूचना पर गार्ड की तलाश शुरू की। खिरकिया और भिरंगी स्टेशन पर के बीच खंबा नंबर 648 के पास ट्रैकमैन को गार्ड नीरज सपकाले घायल हालत में झाड़ियों में मिले। कंट्रोल से सूचना पर सुबह करीब 5.45 बजे 12137 मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल को गार्ड को उठाने के लिए 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से खिरकिया से रवाना किया। पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन ने हाथ देकर घटनास्थल बताया। पंजाब मेल उससे थोड़ी आगे आ चुकी थी। गार्ड को उठाने के लिए गाड़ी करीब 500 मीटर पीछे लाया गया।

खून से लथपथ गार्ड को कुछ यात्रियों के सहयोग से उठाकर गार्ड के डिब्बे में लिटाया। हरदा में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र तिवारी व स्टॉफ ने गार्ड को उतार एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले भेजा। जहां चोट अधिक होने से उन्हें हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर किया। हालांकि उन्हें दाेपहर 1 बजे नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button