रेलवे की एक और छठ स्पेशल ट्रेन: राजगीर-बेंगलुरु के बीच एक-एक ट्रिप चलेगी, सतना-कटनी-इटारसी में भी रुकेगी

[ad_1]

सतना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेल प्रशासन ने छठ पर्व पर बढ़े ट्रैफिक और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजगीर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-राजगीर के मध्य एक-एक ट्रिप छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 03205 राजगीर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को राजगीर स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर रात 22:00 बजे सतना आएगी। यह गाड़ी कटनी 23:25 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर रात 1 बजे, इटारसी सुबह 5:30 बजे और तीसरे दिन दोपहर 14:00 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03206 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-राजगीर स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्टेशन से सुबह 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी शाम 17:45 बजे, जबलपुर 21:00 बजे, कटनी 22:25 बजे और सतना रात 23:45 बजे आएगी। यह गाड़ी तीसरे दिन 12 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी,05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में बख्तियारपुर जंक्शन, पटना,आरा,बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना,कटनी,जबलपुर, इटारसी,नागपुर, बल्लारशाह,वरंगल, विजयवाड़ा,गूडूर जंक्शन,पेरम्बूर, अरक्कोणम जंक्शन, काटपाडी,जोलारपेट्टै जंक्शन एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button