रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर स्क्रैप चोर !: पूर्व जीएम के जीजा और चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पति ने चोरी करवाया 20 हजार का तांबा-कॉपर-एलुमिनियम

[ad_1]

इटारसी27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण मेहरा। - Dainik Bhaskar

आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण मेहरा।

आरपीएफ ने विद्युत लोको शेड सीनियर सेक्शन इंजीनियर (स्क्रैप इंचार्ज) लक्ष्मण मेहरा को विभाग के स्क्रैप चोरी कर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया हैं। लक्ष्मण मेहरा की पत्नी दीपा मेहरा इटारसी रेलवे स्टेशन पर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद पर है। वहीं इनके साले जीएम के पद पर रहे चुके हैं।

आरपीएफ ने भारी-भरकम पेमेंट पाने वाले पति-पत्नी को चोरी से स्क्रैप बेचने के मामले में मुख्य आरोपी बनाया है। मेहरा ने यह स्क्रैप 4 और 5 अक्टूबर की रात को पिकअप गाड़ी में कचरा के नीचे रखकर एसी शेड से बाहर लाए थे। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी स्क्रैप को जला कर इसका कॉपर और एलुमिनियम निकाल रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर स्क्रैप चोर को माल के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्क्रैप बेचने का आरोप सीनियर सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण मेहरा पर लगाया। आरपीएफ ने लक्ष्मण मेहरा सहित छह अन्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। न्यूयार्ड आरपीएफ चौकी प्रभारी एसके बाजपेई ने बताया कि सभी आरोपियों को रेलवे की संपत्ति चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर स्क्रैप जब्त किया।

20 हजार का माल जब्त

एसके बाजपेई ने बताया कि एसी शेड से चोरी गए स्क्रैप को नवनिर्माण विनायक कालोनी भाट मोहल्ला से बरामद किया। इस मामले ने एसी शेड में सीनियर सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण मेहरा के साथ रिम्पी, अनिल, मो. आलम, रज्जाक, प्रियांशु और इख्तियार खान को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आरपीएफ ने नोटिस देकर थाने से छोड़ दिया है। रेलवे अधिकारी को रिमांड के लिए आरपीएफ ने रेलवे कोर्ट में पेश किया है।आरोपियो के पास से करीब 20 हजार रुपए का तांबा, लोहे और एलुमिनियम जब्त किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button