Entertainment

रेजांग ला जंग की 63वीं बरसी पर सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने देखी एक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म ‘120 बहादुर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, दिल से की सराहना

मुंबई। एक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म ‘120 बहादुर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने दर्ज कराई मौजूदगी, कही यह बड़ी बात

दिल्ली में 120 बहादुर की एक खास स्क्रीनिंग चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, PVSM, AVSM के लिए रखी गई थी। यह स्क्रीनिंग रेज़ांग ला की लड़ाई की 63वीं बरसी की पूर्व संध्या पर हुई। इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, सेना के अफसर और उनके परिवार शामिल हुए, और इसका आयोजन 120 बहादुर के मेकर्स ने किया था। शाम पूरी तरह बहादुर सैनिकों की वीरता को सम्मान देने वाली रही, और इसी दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल द्विवेदी, PVSM, AVSM ने कुछ दिल से निकले शब्द साझा किए कि यह फिल्म उन्हें कैसे छू गई। उन्होंने रेज़ांग ला के सैनिकों को दिए गए इस भावुक श्रद्धांजलि की सराहना की।

120 बहादुर में 1962 की रेज़ांग ला की लड़ाई में डटे रहे 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत बहादुरी को जीवंत किया गया है। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने जवानों को भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे बड़ी और वीरतापूर्ण लड़ाइयों में से एक में नेतृत्व देते हैं। आज से देशभर में पेड प्रीव्यू शुरू हो गए हैं और लोग जिस तरह मुंह से तारीफ़ कर रहे हैं, उससे फिल्म को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे।” यह पंक्ति अडिग संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है।

120 बहादुर का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Related Articles

Back to top button