National

रेकावाया, लंका और पीड़ियाकोट में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 180 मरीजों का किया गया उपचार

नारायणपुर,12 नवम्बर I राज्य शासन की मंशा से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में खासकर अंदरूनी और आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना है। कलेक्टर ऋतुराज रघवुंशी भी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। कलेक्टर रघुवंशी स्वयं समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग लेकर जिले के लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने एवं अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंच बनाने के लिए योजना तैयार कर, कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है।

कलेक्टर रघुवंशी ने रेकावाया, लंका और पीड़ियाकोट में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रेकावाया, लंका और पीड़ियाकोट में मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में और अबूझमाड़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नारायणपुर जिले के अबूझ कहे जाने वाले ओरछा विकासखंड (अबूझमाड़) के धुर नक्सल प्रभावित, घने जंगलों एवं पहाड़ों को पगडंडियों के सहारे पार करते हुए गांव रेकावाया, लंका और पीड़ियाकोट में डॉ

दोरपा खण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में उनके सहयोगी डॉ अनुराधा नेताम, आरएचओ प्रदीप सिन्हा, जयराम मंडावी, अशोक नायक, राधिका गोटा, सरस्वती दुग्गा, सोनजय नाग, सोमारी वड़दा, राजकुमार वर्मा, श्यामलाल कोर्राम, विजय उसेण्डी और दिलीप उसेण्डी का अमला पहुंचा। वहां स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 180 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें सर्दी, खांसी, खुजली, की जांच की गयी और ग्रामीणों को दवाईयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्यअमले द्वारा मोतियाबिंद, कुश्ठ जांच और टीबी का भी परीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button