विदेशी कोयले से मध्यप्रदेश ने किया किनारा: केंद्र के निर्देश पर खरीदा जाना था 7 लाख मेट्रिक टन विदेशी कोयला, 976 करोड़ों का जारी हुआ था ग्लोबल टेंडर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- 7 Lakh Metric Tonnes Of Foreign Coal Was To Be Purchased On The Instructions Of The Center, Global Tender Was Issued For 976 Crores
जबलपुर2 घंटे पहले
मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है। मध्यप्रदेश में विदेशी कोयले की खरीदी से बिजली महंगी होने की आशंका खत्म हो गई है। जबलपुर पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा है कि भले केंद्र सरकार ने कोयला संकट दूर करने के लिए राज्यों को विदेश से कोयला खरीदने के निर्देश दिए थे लेकिन मध्यप्रदेश ने एक मैट्रिक टन भी विदेशी कोयला नहीं खरीदा है लिहाजा अब मंहगे विदेशी कोयले के नाम पर बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे।
प्रमुख सचिव ने कहा कि हमने डोमेस्टिक कोयले की उपलब्धता बढ़ाकर बिजली उत्पादन को जारी रखा जिसकी वजह से विदेशी कोयले की जरूरत नहीं पड़ी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जब कोयले की भारी कमी आ रही थी तब सरकार ने विदेश से कोयला खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया। करीब सात लाख मैट्रिक टन कोयले के लिए 976 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था। विदेशी कोयला खरीदी से यह बात तय हो गई थी कि अब प्रदेश में बिजली के दाम 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ेंगें क्योंकि विदेशी कोयले की खरीदी में जो खर्च आता उसकी वसूली प्रदेश के उपभोक्ताओं से ही होती।
माना जा रहा था कि अगर विदेशी कोयला आता है तो 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती थी। क्योंकि वर्तमान दरों पर खरीदने वाले कोयले से तकरीबन 8 गुना महंगी दरों पर यह टेंडर जारी हुआ था लेकिन अब प्रमुख सचिव संजय दुबे ने साफ किया है कि मध्य प्रदेश में विदेशी कोयला नहीं खरीदा जाएगा जिससे बिजली के दाम बढ़ाने की नौबत नहीं आएगी।
Source link