रूबरू में लोगों ने पूछे सवाल, दिए सुझाव: युवक बोला- शौचालय का जल्द निर्माण कराए, सीएमओ बोले- मुख्य बाजार में शौचालय का मुद्दा बहुत जरूरी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- The Youth Said Get The Toilet Constructed Soon, CMO Said The Issue Of Toilet In The Main Market Is Very Important
छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले
जनता की आवाज को मंच देने के लिए भास्कर ने जनप्रतिनिधियों व अफसरों को रूबरू कराने वाला कार्यक्रम रविवार को पुरानी तहसील परिसर में हुआ। रूबरू में वार्ड 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 की जनता ने अपनी बात अपने वार्ड के पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष और CMO के सामने रखी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया सहित वार्ड 21 से लेकर 30 तक के पार्षद आमंत्रित रहे। जहां जनता अपनी विभिन्न समस्याओं और सवालों के जवाब और निराकरण की मांग रखी।
इस दौरान मंच पर जनता के सवालों का जवाब देने उनकी समस्याएं सुनने CMO ओमपाल सिंह भदौरिया, अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई (मिंटू पंडा), पार्षद आजाद अली, रामप्रशन्न शर्मा, रामस्वरूप वाल्मीकि, दिलीप रैकवार (पल्ली दादा), शिवानी चौरसिया, कुंती सेन, पार्षद पति महेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
सुलभ शौचालय चालू नहीं
वार्ड 22 के अभिषेक नायक का कहना है कि हमारे यहां वार्ड में लोग रोड पर अतिक्रमण किए हैं। चबूतरे बनाए हैं, पन्ना नाका मेन रोड पर भारी जाम लगता है, सब्जी वाले रोड पर सब्जियों की दुकानें लगाते हैं। सुलभ शौचालय चालू नहीं है, जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वार्ड 29 के शैलेंद्र सिंह एडवोकेट कहते हैं कि हमारे यहां अमृत योजना की लाइन नहीं है, पेयजल की परेशानी रहती है। कचरा गाड़ी आती नहीं है। नजर बाग के पास कोर्ट के हनुमान जी के पास भारी गंदगी मची हुई है। वार्ड 29 के राजेंद्र गुप्ता कहते हैं कि वार्ड में साफ सफाई नहीं होती, नाली उखड़ी पड़ी है स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है। पन्ना रोड पर बहुत स्थिति खराब है, एक महीने से नाली साफ नहीं हुई स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती।
पेंशन में नहीं होता गुजारा
वार्ड 29 की प्यारी बाई कोरी की शिकायत है कि उनका प्रधानमंत्री आवास अब तक नहीं आया, वह नगरपालिका के कई चक्कर लगा चुकी हैं। नल कनेक्शन भी नहीं है पानी की बहुत परेशानी होती है स्ट्रीट लाइट जलती नहीं। वार्ड 29 की 70 वर्षीय जसोदा वर्मा बताती है कि उनका आवास अब तक नहीं आया। उनके पति गुजर गए हैं उन्हें जो पेंशन मिलती है उससे ही गुजारा होता है।
वार्ड 29 के अमित जैन का कहना है कि जहां पुरानी तहसील परिसर के पास ही महलों के बगल में उनकी दुकान है। दुकान के सामने हाथ ठेला वाले अपनी दुकान ठेला लगा लेते हैं, जो परमानेंट अतिक्रमण किए हुए है। जिससे साफ सफाई भी नहीं हो पाती। नालियों में प्रॉपर ढाल न हो पाने के कारण पानी बहता नहीं है उल्टा बैक होकर पानी आता है। सुबह 4 बजे से लेकर रात को 12 बजे तक यहां शराब खोरी नशाखोरी शुरू हो जाती है। दिन-रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
गलियां और नालियां उखड़ी
वार्ड 28 के मोहम्मद कदीर सौदागर कहते हैं कि पानी की पाइप लाइन तो डली है, लेकिन उसमें पानी नहीं आता, रास्ते पूरी तरह से उखड़े पड़े हैं, पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए रास्ते पक्के नहीं किए गए। गलियां और नालियां उखड़ी पड़ीं हैं। कई बार और बार-बार कह चुके हैं पर कुछ भी नहीं होता।
वार्ड 24 के नरेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट कहते हैं कि चौपाटी के पास कुआं खुला पड़ा है जिसमें कुत्ते-बिल्ली और जानवर गिरते हैं। उन्हें हम ही लोगों को निकालना पड़ता है। कभी-कभी जब यह उसमें मर जाते हैं, तो बदबू मारते हैं। कुएं का पानी पीने के क्या निस्तार के लायक भी नहीं है उसमें जाल लगाया जाए।
वार्ड 22 के आनंद शर्मा का कहना है डॉ. दिलीप त्रिपाठी के बगल में मार्ग पर पानी भर जाता है पूरे रास्ते में पानी भरा होने के कारण लोग हमारे घर से होकर निकलते हैं। यदि नालियों की प्रॉपर सफाई हो तो कम से कम पानी की निकासी हो सके, वहीं आरोप है कि इलाके से दारु की दुकान हटाई जाये इलाके का पूरा माहौल खराब हो रहा है।
बेरी का पेड़ कटवाने की मांग
वार्ड 29 की पूर्व पार्षद गिरजा शर्मा कहती हैं कि उनके यहां अमृत जल योजना के नल नहीं आते, पानी की समस्या है वार्ड में सड़कों की हालत खराब है। वार्ड में एक बेरी का पेड़ लगा हुआ है जो काफी दिक्कतें पैदा करता है उसे कटवाना आवश्यक है।
पाइप लाइन जोड़ना ही सब कुछ नहीं, पानी आना भी जरूरी
वार्ड 29 के राजेन्द्र शर्मा कहते हैं कि टैक्सी के लिए नंबर जारी किए जाएं। उनके रुट तय करें। उनके खड़े होने की व्यवस्था की जाए। हाथ ठेला वालों को भी व्यवस्थित कराएं ताकि आवागमन सुलभ हो सके। वार्ड 25 के शेख हनीफ का कहना है कि पाइप लाइन जोड़ना ही सब कुछ नहीं। उसमें पानी आना भी जरूरी है, उनके यहां नल ही नहीं आते, स्ट्रीट लाइट नहीं जलतीं, सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते, जिससे काफी परेशानी होती है।
वार्ड 28 के मनोज पाठक का कहना है कि हम वार्ड वासियों की जन समस्याओं को लेकर आए हैं। कड़ा की बगिया में नाला टूटा पड़ा है, जिससे पानी भर जाता है तो बच्चों को निकलने में भारी परेशानी होती है। पुलिया भी टूटी पड़ी है, कुएं खुले पड़े हैं। जिनमें जानवरों गिर जाते हैं तो वहीं लोगों के गिरने का डर बना रहता है स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है।
गंदे तालाब पर कोई नहीं देता ध्यान
वार्ड 27 के मनोज सोनी का कहना है कि ग्वालमंगरा तालाब की सफाई नहीं हो रही जो तालाब साफ हैं उनकी सफाई की जाती है जो गंदा पड़ा है उसकी तरफ कोई देखता भी नहीं देता। बजरिया में पूरी तरह से अतिक्रमण मचा हुआ है। 10 फिट की दुकान वाले 8 फिट बाहर तक कब्जा किए हैं। लोगों का निकलना मुश्किल होता है। मेन बाजार के में महिलाओं और पुरुषों के लिए कोई टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है, जिससे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और कोगों को काफी परेशानी होती है।
वार्ड 27 के रोहित लाला का कहना है कि गलियों में सूअर घूम रहे हैं लोगों का निकलना मुश्किल है, वार्ड में गंदगी चारों तरफ पड़ी रहती है। पंडित श्रीनिवास शुक्ला के मकान के सामने भारी गंदगी रहती है। वहां से लोगों का निकलना दूभर होता है। चौक बाजार और बजरिया इलाके में शौचालय ना होने से काफी परेशानी होती है जिससे व्यापारी, ग्राहक, महिलाएं, पुरुष सब परेशान हैं।
शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानी
वार्ड नंबर 21 के प्रदीप साहू उपाध्यक्ष के वार्ड के मुद्दे को उठाते हुए कहते हैं कि वार्ड में शौचालय नहीं है, जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है अगर जल्द ही शौचालय नहीं निर्माण कराया गया तो हम वार्ड वासी चंदा लेकर निर्माण कराएंगे। जिस बात पर वार्ड के पार्षद और उपाध्यक्ष ने उनसे कहा कि यह अच्छी बात है कि आप लोग अगर जन सहयोग से शौचालय का निर्माण करते हैं तो हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
मामले में वार्ड पार्षदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सीएमओ ने जनता की समस्याओं को रूबरू के माध्यम से जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही है।
सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है कि शहर के मुख्य बाजार में शौचालय का मुद्दा बहुत जरूरी है। जिसे हम जल्द ही बनवाने का प्रयास करेंगे। इसके पहले भी हमने पुराने शिक्षा विभाग में बनाने का प्रयास किया था, लेकिन शिक्षा विभाग की अड़चनों के कारण वह नहीं बन सका हम नया प्रपोजल देखते हैं। गवालमंगरा तालाब की सफाई पर बोले कि काल नवरात्रि से ही सफाई शुरू करवा दी जाएगी।
6 महीने में शुरू होगी टंकियां
नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि अभी शहर में 14 पानी की टंकियों से सप्लाई हो रही है जल्दी 5 नई टंकियां बनना प्रस्तावित हैं जो अगले छह माह के भीतर शुरू हो जाएंगी। जिससे जल्द ही शहर में पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी साथ ही जहां लाइन नहीं हिआँ वहां नई पाइप लाइन डालने वाली हैं। और यह सब अमृत 2 योजना के अंतर्गत काम चालू कराये जाएंगे।




Source link