रीवा में वज्रपात से एक की मौत: घर से गांव की तरफ गया युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आया, परिजन खोजते हुए पहुंचे तो मृत मिला

[ad_1]

रीवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मऊगंज थाना अंतर्गत पटेहरा गांव की घटना

रीवा जिले में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घर से गांव की तरफ घूमने गया युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। अनहोनी की आशंका पर परिजन खोजते हुए पहुंचे तो अचेत मिला। हालांकि हादसे के बाद परिवार के लोग तुरंत मऊगंज सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। रात होने के कारण मृतक की लाश मर्चुरी में रखवा दी गई थी। शुक्रवार की दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर मऊगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम रिमझिम बारिश के बीच पटेहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरी। तभी राहुल पटेल 20 वर्ष चपेट में आ गया। परिजनों ने कहा कि जब राहुल काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो तलाश की। गांव की तरफ गए तो अचेत दिखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मऊगंज अस्पताल लेकर गए थे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button