रीवा में पत्रकारिता की आड़ में बेच रहा था नशा: दिल्ली से आई 10 लाख की कोरेक्स को पुलिस ने आधे घंटे में पकड़ा, रोड मार्ग की जगह कार्गो कूरियर सर्विस से मंगवाई थी खेप

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Police Caught 10 Lakh Corex From Delhi In Half An Hour, Consignment Was Ordered From Cargo Courier Service Instead Of Road

रीवाएक घंटा पहले

  • एसपी का हेल्पलाइन नंबर बना नजीर, पहले भी एक बार मंगा चुका है खेप

देश-दुनिया में कोरेक्स के लिए बदनाम रीवा जिले में नशे के कारोबारी तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे है। यहां कई महीनों से रोड मार्ग की जगह कार्गो कूरियर सर्विस से खेप मंगाई जा रही थी। फिर भी पुलिस अनजान थी। इसी बीच 4 दिन पहले CM शिवराज​ सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया।

ऐसे में रीवा एसपी नवनीत भसीन ने हेल्प लाइन 9479997171 मोबाइल नंबर जारी किया। साथ ही आम जनता से लेकर सामाजिक संगठनों की मदद से तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। चार दिन से पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ही रही थी कि 11 अक्टूबर की सुबह 9.30 बजे हेल्प लाइन नंबर की घंटी बजी।

ऐसे आई शिकायत
सर मैं रीवा जिले से बोल रहा हूं। पत्रकारिता की आड़ में नशा बेंच रहे कोरेक्स तस्कर के संबंध में सूचना देने के लिए फोन किया है। कृपया मेरा नाम गोपनीय रखा जाए। एसपी ने कहा कि खुलकर बताएं आपका नाम व पता किसी को पता नहीं चलेगा। शिकायतकर्ता बोला रावेन्द्र कृष्ण यादव पुत्र रामनिरंजन यादव 40 वर्ष निवासी पीपल चौराहा गोविन्दगढ़ वार्ड क्रमांक 13 कृष्णा मेडिकल नाम से दुकान संचालित करता है। वह रोड मार्ग की जगह कार्गो कूरियर सर्विस से नशीली कफ सिरप (कोरेक्स) मंगाता है। पुलिस को भनक न लगे ऐसे में एसपीआर कूरियर एवं कार्गो सर्विस को चुना है। जिसका रीवा शहर से 12 किलोमीटर दूर लोही में आफिस है। वह पहले भी कई बार माल मंगा चुका है। सेटिंग में तगड़ा बंदा है, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। कृपया आप कुछ करें। एसपी नवनीत भसीन ने डीएसपी उमेश प्रजापति के नेतृत्व में टीम गठित कर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह परिहार को कार्रवाई के लिए भेजा। वहीं गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को आरोपी के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी के आदेश दिए। जब तस्कर सोकर जगा, पुलिस बाहर खड़ी मिली।

कार्यालय खुलने से पहले पहुंच गई पुलिस
लोही स्थित एसपीआर कार्गो कूरियर सर्विस में मंगलवार की सुबह 9.30 बजे सिटी कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक ललन सिंह नेताम, महिला उपनिरीक्षक सुशीला वर्मा सहित अन्य स्टाफ पहुंच गया। जैसे ही एसपीआर कूरियर सर्विस का आफिस खुला, वैसे ही पुलिस ने रावेन्द्र कृष्ण यादव के नाम पर बुक कूरियर के संबंध में जानकारी मांगी। पता चला कि उसके नाम पर 40 कार्टून बुक है। जो दिल्ली के द्वारका नगर से रीवा आएं है। पुलिस ने कार्टून चेक किए तो उसके अंदर से पेटी निकली। जिसमे नशीली कफ सिरप थी।

हाल ही में मंगाया था खेप
पुलिस की मानें तो 40 पेटी से 4800 शीशी नशीली कफ सिरप की खेप आर्डर देकर मंगाया था। कोरियर में रेड कार्यवाही कर एक पेटी से 100 एमएल की 120 शीशी कुल 40 पेटी से 4800 शीशी नशीली कफ सीरफ बरामद हुई। कूरियर मैनेजर से पूछताछ की। पता चला की रशीद कृष्णा मेडिकल स्टोर पीपल चौराहा गोविंदगढ़ द्वारा ऑर्डर पर आई है।

पहले भी मंगा चुका था खेप
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी पहले भी नशीली कफ सिरप की खेप कई बार मंगा चुका था। फिलहाल इस मामले में अपराध क्रमांक 894/2022 आईपीसी की धारा 8/21/22 NDPS Act, 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। दावा है कि इसी अपराध में 3 माह पूर्व दुकान को सील किया जा चुका है।

टीम दिल्ली रवाना, हर एंगल की हो रही जांच
एसपी ने दैनिक भास्कर से बताया कि छापामार कार्रवाई के बाद दिल्ली के द्वारका पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। माल भेजने वाले से लेकर कोरेक्स रिसीव करने वालों को आरोपी बनाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी के कार्य में कौन कौन लोग शामिल है। सबकी कुंडली तैयार हो रही है। संभवत: पीआर रिमांड पर आरोपी को लिया जाएगा। जिससे पूरे कारोबार का पर्दाफाश किया जा सके।

आरोपी के खिलाफ 13 अपराध दर्ज
पुलिस का कहना है कि आरोपी रावेन्द्र कृ​ष्ण यादव के खिलाफ 13 अपराध दर्ज है। उसने अपराध की दुनिया में वर्ष 2009 में कदम रखा। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उसने खिलाफ 2009 में दो अपराध, 2011 में एक अपराध सतना जिले के कोठी में दर्ज हुआ। इसके बाद 2016 में एक मुकदमा, 2019 में तीन तस्करी के मुकदमा, 2020 में चार अपराध सहित वर्ष 2021 में एनडीपीएस का एक प्रकरण दर्ज हुआ है।

नशे के खिलाफ पुलिस का सबसे बड़ा प्रहार:रीवा में कोरियर से नशे की तस्करी, दिल्ली से बुक 10 लाख का 40 पेटी माल जब्त, तस्कर है मोस्ट वांटेड अपराधी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button