रीवा में देशी-विदेशी शराब का विनष्टीकरण: 1 करोड़ रुपए की बोतलों पर चला रोलर, मिट्टी में मिली 20 हजार लीटर शराब

[ad_1]
रीवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रीवा शहर में करहिया पुल के समीप स्थित तिराहे पर शुक्रवार को देशी-विदेशी शराब का विनष्टीकरण कराया गया है। जिला प्रशासन की मानें तो 1 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त शराब की बोतलों पर रोलर चलाया गया है। उक्त कार्रवाई नशामुक्त भारत अभियान के तहत की गई है। ओवर हाल 20 हजार लीटर जब्त शराब को आबकारी विभाग ने मिट्टी में मिलवा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन की मौजूदगी में एक करोड़ रुपए मूल्य की 20 हजार लीटर शराब नष्ट कराई गई है। विनष्टीकरण के बाद करहिया पुल के समीप वाले तिराहे का नाम नशामुक्त तिराहा रखा गया है। साथ ही सामाजिक संगठनों की मदद से आम जनता को नशे से दूर रहने की अपील की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि शहर से लेकर देहात तक विभिन्न मामलों में थानों और तहसीलों में जब्त राजसात शराब को एक जगह पर एकत्र कर रोलर चलाया गया। विनष्टीकरण सार्वजनिक तौर पर नशामुक्त प्रारूप के रूप में की है। इस दौरान राजस्व, पुलिस और आबकारी अमला मौजूद रहा।
कलेक्टर ने कहा कि इसके बाद अवैध वाहनों को भी राजसात किया जाएगा। उनके नीलामी की भी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे सहित विभिन्न अनुभागों के एसडीएम, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
10 वर्षों से एकत्र थी शराब
सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने बताया कि 10 वर्षों से जब्त एवं राजसात शराब को नष्ट कराया है। उक्त कार्रवाई करहिया मंडी रोड पर बीहर पुल के पास की गई। बता दें कि जिले के आबकारी वृत्तों में रीवा अ, रीवा ब, सिरमौर, मऊगंज एवं चाकघाट क्षेत्रों के 6000 प्रकरणों की शराब शामिल थी।
Source link