रीवा में करंट से 5 मवेशी, एक सियार की मौत: खेत पर चरते समय करंट की चपेट में आए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

[ad_1]
रीवा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रीवा के गढ़ थाना अंतर्गत भठवा गांव में करंट लगने से 5 मवेशी सहित एक सियार की मौत हो गई। बीती रात तारबाड़ी में आवारा मवेशी खेतों में चर रहे थे, जहां करंट की चपेट में आने से चार गाय, एक बैल और एक सियार की मौत हो गई।
रविवार सुबह मवेशियों को देखकर ग्रामीणों ने आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी को सूचना दी। सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस, वन विभाग, कृषि विभाग और पशु चिकित्सका विभाग को अवगत कराया गया है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी का कहना है कि जिस प्रकार से वारदात हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जानबूझकर की गई है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते हुए जान-माल का नुकसान करने के उद्देश्य से बिजली अधिनियम, जंगली सियार को करंट लगाकर मारे जाने के चलते फॉरेस्ट अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 आदि अधिनियमों के तहत कारवाई की मांग की है।
चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना
लालगांव चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है। आसपास देखने पर पता चला है कि बिजली केबल कई जगह से कटी हुई है। ऐसे में आशंका है कि करंट की चपेट में आने से सभी मवेशियों की मौत हुई है। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद मृत मवेशियों का पीएम कराया गया है।
Source link