MI vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग करेगी मुंबई

IPL 2024 MI vs RR Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा RR के पक्ष में. जहां, टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, होम ग्राउंड पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
टॉस जीतकर संजू सैमसन ने किया फील्डिंग का फैसला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो राजस्थान में एक बदलाव है. टॉस के वक्त कप्तान सैमसन ने बताया कि संदीप शर्मा चोटिल होने के चलते ये मैच मिस कर रहे हैं. वहीं, नांद्रे बर्गर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस की बात करें, तो लगातार 2 मैच हारने के बाद भी उन्होंने अंतिम ग्यारह में बदलाव नहीं किया है.
मुंबई इंडियंस के सब्सिट्यूट : डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी.
राजस्थान रॉयल्स सब्सिट्यूट : रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान