देवास में बुजुर्ग की हत्या पर खुलासा: पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात

[ad_1]

देवास20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास के मोती बंगला क्षेत्र से लगे उज्जैन रोड ओवरब्रिज के समीप बुधवार शाम को हुई बुजुर्ग व्यक्ति नवाब अब्बासी पिता इब्राहिम उम्र 50 निवासी रेलवे ब्रिज के नीचे की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने देर रात को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस दोनों को आज न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाय की दुकान पर अपनी आजीविका चलाने वाले नवाब अब्बासी का आरोपियों से पुराना विवाद था। पहले भी इनमें मारपीट हुई थी।

इसी के चलते गुरुवार शाम को आरोपी युवकों ने नवाब पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में रात को पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।

कुछ महीनों पहले की खोली थी चाय की दुकान

बताया जा रहा है कि मृतक ने उज्जैन रोड़ रेलवे ब्रिज के यहां कुछ माह पूर्व ही चाय की दुकान शुरु की थी। उसके पहले वह घरों व अन्य जगहों पर पुताई का कार्य करता था।

बुजुर्ग की पत्नी ने बताया कि आरोपी अक्सर उसकी चाय की दुकान पर भी फ्री में चाय पीने आता था और विवाद करता था। जिसकी शिकायत भी पुलिस को की गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button