रीवा के तराई क्षेत्रों में सक्रिय जालसाज गिरफ्तार: पोस्ट ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो थाने में चार प्रकरण दर्ज, मुख्य सरगना आया पकड़ में

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • पनवार पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जवा थाने के नगमा से किया गिरफ्तार

रीवा जिले के तराई क्षेत्रों में सक्रिय जालसाज को पनवार पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने दो दर्जन बेरोजगार युवाओं के लाखों रुपए ठगे है। धोखाधड़ी करने वाला आरोपी कुछ दिनों से न फोन उठा रहा था और न ही रूपए वापस कर रहा था।

ठगी का अहसास होने पर तीन युवक पनवार थाने शिकायत लेकर पहुंचे। जहां शातिर ठग के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए है। वहीं जवा पुलिस ने एक प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल मुख्य सरगना को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 93 हजार रुपए नकदी बरामद की है।

ये है मामला
पनवार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपी शशी कुमार पाण्डेय पुत्र सिद्धशरण पाण्डेय 45 वर्ष निवासी नगमा थाना जवा के खिलाफ 18 सितंबर को तीन युवक शिकायत लेकर पहुंचे। फरियादियों ने दावा किया है कि उनको डाक विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगा गया है। वह क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा चुका है। पहले बड़ी बड़ी बातें कर रकम ऐंठता है। रकम मिलने के बाद फोन तक नहीं रिसीव करता।

इन युवकों की शिकायत पर एफआईआर
पुलिस ने बताया कि पीयूष त्रिपाठी पुत्र कमलकांत निवासी बड़ाछ से 79900 रुपए, शुभम कुमार द्विवेदी पुत्र दयाशंकर निवासी बरेतीकला से 6800 रुपए, अमित कुमार द्विवेदी पुत्र संकठा प्रसाद द्विवेदी निवासी बरेतीकला 6800 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। वहीं शातिर ठग दुगवेन्द्र सिंह निवासी भुनगांव थाना जवा से 20 हजार रुपए वसूले है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button