रीवा के जुआ फड़ में दबिश: 14 युवक लगा रहे थे हार जीत का दांव, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, 9180 रुपए व ताश के पत्ते बरामद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 14 Youths Were Betting On Victory And Defeat, Police Caught Them Under Siege, 9180 Rupees And Playing Cards Recovered

रीवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश देकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो रविवार की रात एक मुखबिर ने सिटी कोतवाली पुलिस को बड़े स्तर पर जुआ चलने की सूचना दी। जानकारी के बाद टीम गठित कर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। वहां देखा कि तालाब के आसपास एक दर्जन युवक से ज्यादा युवक हार जीत का दांव लगा रहे है।

ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। तुरंत एसपी नवनीत भसीन ने टीम गठित कर घेराबंदी के आदेश दिए। हालांकि पुलिस को आता देख बदमाशों में भगदड़ मच गई। मौके से 9180 रुपए कैश व भारी संख्या में ताश के पत्ते बरामद हुए है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया है।

सिटी कोतवाली TI एपी सिंह की मानें तो जुआ फड़ चलने की गोपनीय जानकारी आई थी। जिसके बाद दो टीम बनाकर नया तालाब में चल रहे जुआं फड़ में छापा मारा। वहां तालाब की मेढ़ में कई युवक ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगा रहे ​थे। पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर जुआं खेल रहे 14 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। रकम जब्ती के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये बदमाश आए पकड़ में

  • 1- शिवचरण बंसल पुत्र छोटेलाल बंसल निवासी सिनौरा
  • 2- शिवेंद्र पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी गुढ़ चौराहा
  • 3- धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र मोती लाल विश्वकर्मा निवासी पांडेय टोला
  • 4- रवि स्वीपर पुत्र राजेंद्र स्वीपर निवासी गुढ़ चौराहा
  • 5- दीपू सोनी पुत्र केदार प्रसाद सोनी निवासी नया तालाब
  • 6- विजय बंसल पुत्र मुन्ना लाल बंसल निवासी गुढ़ चौराहा
  • 7- मोनू यादव पुत्र शिवराज बंसल निवासी सिनौरा
  • 8- प्रेम यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी सोरौरा
  • 9- अंकित गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी उपरहटी
  • 10- सुभम बक्सी पुत्र सुरेश बक्सी निवासी रानी तालाब
  • 11- लवकुश उर्फ राहुल बंसल पुत्र बिरजू बंसल निवासी गुढ़ चौराहा
  • 12- एकलाख खान पुत्र इस्तियाक खान निवासी बिछिया
  • 13- रामनरेश पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी सोनौरा
  • 14- राजेंद्र प्रसाद मिश्रा पुत्र रामनिहोर मिश्रा निवासी पांडेय टोला

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button