रीडिंग सुधार कर जारी करें बिल: समय-सीमा में शिकायतों को नहीं किया हल, कलेक्टर ने लगाया अधिकारियों पर जुर्माना, कमिश्नर खुद जांच कर प्रस्तुत करें रिपोर्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- The Complaints Were Not Resolved Within The Time Limit, The Collector Imposed A Fine On The Officers, The Commissioner Himself Should Investigate And Submit The Report
कटनी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों में से चयनित शिकायतों के हल को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्थानीय समाधान कार्यक्रम में सुनवाई की। कलेक्टर ने 9 चयनित मामलों में सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को जल्द करने के निर्देश दिए।
आवेदक भावना साहू को पीएम आवास योजना में राशि जमा करने के बाद भी आवास नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने सुनवाई की। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम आयुक्त शिकायतकर्ता से चर्चा कर खुद जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दें।
श्रीकांत यादव की गलत रीडिंग संबंधी शिकायत पर अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को रीडिंग सुधार कर संशोधित बिल जारी कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए। आवेदक रामबाबू मोर्य की नक्शा दुरुस्ती संबंधी शिकायत पर सुनवाई कर कलेक्टर ने एसडीएम कटनी को गलत जवाब दर्ज करने वाले अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने और मामले का हल रिपोर्ट देने के लिए कहा।
आवेदक मुन्ना के शासकीय योजना में मुक्तिधाम, सीसी रोड, नाली, शौचालय आदि का निर्माण नहीं कराने की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ को स्थल का पंचनामा रिपोर्ट व राशि व्यय और निर्माण कार्य की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आवेदक दीपेश की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर नगर निगम आयुक्त को जांच कर हल करने के लिए कहा है।
आवेदक घनश्याम पाल की मृत्यु के बाद सहायता राशि नहीं देने की शिकायत का समय सीमा में हल नहीं करने पर जिम्मेदार अधिकारी पर जुर्माना लगाने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है। अंकित कुमार के पिता की मृत्यु के बाद सहायता राशि नहीं देने पर जिला पंचायत सीईओ को जिम्मेदारी तय कर जुर्माना लगाने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सुनवाई के दौरान लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Source link