रिहायसी इलाके में घुसा मगरमच्छ: 6 दिन बाद किया रेस्क्यू, कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग ने पाया काबू

[ad_1]
सीधी9 मिनट पहले
जिला मुख्यालय सीधी के ग्राम पंचायत पडैनिया में बीते 6 दिनों से रिहायशी इलाके के बाबली में मगरमच्छ घुस गया। वन विभाग ने आज मगरमच्छ को निकाला है। सुबह 10:00 बजे के पहले ही जीवित अवस्था में मगरमच्छ को निकालकर सोन घड़ियाल अभ्यारण के सोन नदी में टीम ने ले जाकर छोड़ दिया है। जहां अब वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है।
मगरमच्छ पकड़ने में 6 दिन की कड़ी मेहनत लगी है। पहले तो साधारण तरीके से जाल डालकर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सफलता हाथ नहीं लगी तो बावली का पूरा पानी खाली करने के बाद सफलता मिली है।
वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने की कोशिश
मगरमच्छ पकड़ने के इस अभियान में न केवल वन विभाग के बड़े अधिकारी बल्कि वन विभाग के पंकज मिश्रा सहित सभी उनकी सभी टीम का योगदान रहा। वही जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार और पडैनिया सरपंच विनोद सिंह परिहार का भी योगदान है।
Source link