रिश्वत लेने वाला पुलिसकर्मी निलंबित: राजीनामा करने का दबाव बनाकर झूठे केस में फंसाने को लेकर मांगी थी घूस, वीडियो सामने आने पर हुआ कार्रवाई

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • By Pressurizing To Resign, The Money Was Sought For Being Implicated In A False Case, Action Was Taken When The Video Surfaced

धारएक घंटा पहले

धार जिले में पुलिसकर्मी द्वारा एक ग्रामीण को धमकाकर उसे झूठे केस में फंसाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया हैं, पीड़ित पक्ष ने ही पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर घटना की जानकारी एसपी को दी।

साथ ही कार्रवाई को लेकर एक आवेदन भी सौंपा, ऐसे में धार एसपी ने वीडियो के आधार पर पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वहीं चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है। पुलिसकर्मी द्वारा करीब 15 हजार रुपए की रिश्वत ली गई थी।

दरअसल ग्रामीण रूपाजी मछार म्र 55 वर्ष द्वारा बताया कि मेरी नातिन को रिंगनोद निवासी काना सीरवी भगा ले गया था जिस पर पुलिस द्वारा मामले में आरोपी और उसके परिजनों पर कार्रवाई की थी कुछ दिन बाद ही आरोपी विनोद की मां द्वारा मेरे सहित परिवार के लोगों के खिलाफ पिछले माह 17 सितंबर को मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज करवाया था।

इन दोनों ही प्रकरणों में राजीनामा करने व झूठे केस में फंसाने की बात को लेकर प्रधान आरक्षक कमल डामोर के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी, ऐसे में ग्रामीण रुपाजी ने प्रधान आरक्षक को रुपए देते समय उसका वीडियो बना लिया तथा पूरी घटना की जानकारी एसपी आदित्य प्रताप सिंह को बताई। जिसके आधार पर ही कार्रवाई की गई है।

रुपए गिनते हुए दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी

पीडित द्वारा जो वीडियो एसपी को सौपा गया हैं, वीडियो के अनुसार बुजुर्ग हाथ में रुपए लेकर चौकी के अंदर जाता है। जहां पर प्रधान आरक्षक कमल डामोर उससे मिलता हैं, इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती हैं तथा पीड़ित बुजुर्ग कमल के हाथों में रुपए देता है। जिसके बाद कमल 500 सहित 200 रुपए के नोटों को मौके पर ही गिनने के बाद चौकी के दूसरे कमरे में चला जाता है।

इस वीडियो के बाद ही एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही चौकी प्रभारी विजय वास्केल को हटा दिया है। एसपी ने चौकी पर अमझेरा के जयपाल बिल्लौरे को भेजा है। एसपी आदित्य प्रतापसिंह के अनुसार बुजूर्ग ने आवेदन सौंपने के साथ ही वीडियो के बारे में बताया था, जिसके आधार पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button