रिश्वत मांग रहा था रोजगार सहायक: लोकायुक्त की टीम ने 7 हजार रुपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पीएम आवास की तीसरी किस्त जारी करने के बदले मांगी थी रिश्वत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • Lokayukta Team Arrested Red Handed Taking 7 Thousand Rupees, Bribe Was Sought For Releasing Third Installment Of PM’s Residence

टीकमगढ़32 मिनट पहले

लोकायुक्त टीम सागर ने जिले के लिधौरा तहसील के पहाड़ी बुजुर्ग गांव में पदस्थ रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा को 7 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी रोजगार सहायक ने पीएम आवास की तीसरी किस्त हितग्राही के खाते में डालने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

मामले की शिकायत हितग्राही रविंद्र अहिरवार ने लोकायुक्त टीम से की थी। सागर लोकायुक्त टीम में शामिल राजेश खेडे ने बताया कि पहाड़ी बुजुर्ग गांव के रहने वाले रविंद्र अहिरवार ने ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे। शिकायत के आधार पर मामले की गोपनीय तरीके से जांच की गई।

हितग्राही और रोजगार सहायक के बीच फोन पर हुई बातचीत को टेप किया गया। इसके बाद आज रिश्वत की राशि देना तय हुआ। आज सुबह करीब 11 बजे हितग्राही संतोष कुशवाहा रिश्वत के 7 हजार रुपए लेकर रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा के पहाड़ी बुजुर्ग गांव स्थित मकान पर पहुंचा।

हितग्राही ने जैसे ही रिश्वत की राशि रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा को दी तो उसने तुरंत पैसे अपनी जेब में रख लिए। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को रंगे हाथ रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल टीम मौके पर ही मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान लोकायुक्त टीम में शामिल निरीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक केपीएस बेन सहित स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button