रिश्वतखोर सब इंजीनियर मनोज रिछारिया निलंबित: सात लाख की रिश्वत लेते रंगे हुए थे गिरफ्तार; बिलों के भुगतान व मूल्यांकन के बदले मांगे थे रुपए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Panna
- Arrested Red handed Taking Bribe Of Seven Lakhs; Money Was Demanded In Lieu Of Payment And Evaluation Of Bills
पन्ना2 मिनट पहले
पन्ना जिले के पीडब्ल्यूडी में पदस्थ्य सब इंजीनियर मनोज रिछारिया को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता ने निलंबित कर दिया गया है। 2 नवंबर को सब इंजीनियर मनोज रिछारिया को सागर लोकायुक्त की टीम ने 7 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
पन्ना कांग्रेस नेता एवं सड़क निर्माण ठेकेदार भरत मिलन पाण्डेय ने बीते दिनों सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि पन्ना के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पदस्थ्य सब इंजीनियर मनोज रिछारिया अमानगंज क्षेत्र के महगवां गांव की सड़क के बिलों के भुगतान एवं मूल्यांकन के बदले में 7 लाख की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने 2 नवंबर को पन्ना पहुंचकर ट्रैप किया।
पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सब इंजीनियर को 2-2 लाख रुपए के बैंक चेक व 1 लाख रुपए नकद कुल 7 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था।
Source link