स्कूलों में मानाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती: छात्रों को देश प्रेम की लिए दिलाई शपथ, स्टैचू ऑफ यूनिटी के बारे में भी दी जानकारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- Students Were Administered Oath For Love Of Country, Information Was Also Given About Statue Of Unity
राजगढ़ (भोपाल)44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के शासकीय हाई स्कूल सोनखेड़ा कलां मैं आज राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती विद्यालय में मनाई गई। इस दौरान विद्यालय में छात्र छात्राओं को देश प्रेम स्नेह के लिए शपथ दिलाई और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी दी गई।
विद्यालय स्तर पर हुआ कार्यक्रम
राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिक्षकों ने स्कूल में सरदार वल्लभ पटेल के जीवन के बारे में विभिन्न पहलुओं को छात्रों को प्रेरणा के रूप में बताएं साथ ही बताया कि सरदार पटेल ने किस तरह से स्वतंत्र भारत कि जो रियासतें थीं। उनको किस तरह से भारत में विलय किया। लगभग 562 रियासतों को सरदार पटेल ने भारत में मिलाने का जो कार्य किया। उनके जीवन से विभिन्न घटनाओं को विद्यार्थियों को बताई गई। शिक्षकों ने मंच से सरदार पटेल के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्तर दिए। राष्ट्रीय एकता के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर एकता के साथ रहने के लिए समाज में अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी, देश के प्रति कर्तव्य का भाव सब में जागे इस लिए सरदार से प्रेरित कर उन्हें अपने देश से प्रेम स्नेह के लिए उन्हें शपथ दिलाई।

लौह पुरुष भी कहते हैं
किस तरह के से सरदार पटेल ने देश के लिए जो कार्य किए उन्हीं के कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहते हैं। देश की रियासतों को किस तरह से विलय किया। इस कारण उन्हें भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। वहीं सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में भी छात्रों को बताया।
Source link