रिश्वतखोरी का खुला खेल: पहले ड्राइवर ने डेयरी संचालक से मांगे थे पैसे, अब परियोजना प्रभारी कर्मचारी से रुपए लेते कैमरे में कैद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • First The Driver Had Asked For Money From The Dairy Operator, Now Caught On Camera Taking Money From The Employee In Charge Of The Project

भोपाल2 घंटे पहलेलेखक: विवेक राजपूत

  • कॉपी लिंक
नगर निगम की गोवर्धन शाखा में चल रहा रिश्वतखोरी का खुला खेल - Dainik Bhaskar

नगर निगम की गोवर्धन शाखा में चल रहा रिश्वतखोरी का खुला खेल

नगर निगम की गोवर्धन शाखा में रिश्वतखोरी का खुला खेल चल रहा है। आवारा मवेशी पकड़ने वाली गाड़ियों पर ड्यूटी लगाने और कर्मचारियों को फ्री चलाने (ड्यूटी पर ना आकर सिर्फ कागजों में नौकरी करने) के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं। इस बार खुद परियोजना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव पैसे लेते कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं।

पिछले हफ्ते परियोजना का वाहन चालक हामिद खान का डेयरी संचालक से पैसे मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद परियोजना प्रभारी श्रीवास्तव का पैसे लेते हुए वीडियो के अलावा ऑडियो वायरल हुए हैं। इनमें श्रीवास्तव डेयरी संचालक को मवेशियों को पकड़ने वाली गाड़ी की सूचना देते सुनाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में परियोजना प्रभारी श्रीवास्तव कह रहे हैं कि उपायुक्त सीबी मिश्रा पैसे लेते हैं। इस संबंध में उपायुक्त मिश्रा से पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि ऑफिस में कोई पैसा नहीं लेता है। कौन क्या कह रहा है, मुझे इसका आइडिया भी नहीं है।

दोनों में बातचीत… 500 रुपए पहले दिए थे, अब 3500 ये हो गए

वायरल हो रहे वीडियो में दिलीप श्रीवास्तव परियोजना की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर से पैसे लेते नजर आ रहे हैं। ड्राइवर कह रहा है कि 500 रुपए पहले दिए थे, 3500 ये हो गए। 4000 रुपए की बात थी, पूरे पहुंच गए। श्रीवास्तव पूछते हैं कि तुमने सीबी मिश्रा से कितने की बात की थी? ड्राइवर कहता है कि कोई बात नहीं की। तुमको किसने बोला, शक में क्यों हो? श्रीवास्तव कहते हैं कि तुमने बात की है, मिश्रा पैसा तो लेता है? ड्राइवर कहता है कि कसम परमात्मा की, मैंने किसी से बात नहीं की। आप लेते हो तो आपको ही दे रहा हूं।

गाड़ी आ रही है मवेशी पकड़ने के लिए, जल्दी आकर भगाओ

  • दिलीप श्रीवास्तव – सुनो सांई, साहब के बंगले के सामने कवरी गाय, बछिया और एक छोटी खड़ी है, इन्हें हटाओ।
  • पशु मालिक – जी साहब, मैं आ ही रहा हूं, अभी हटा रहा हूं।
  • दिलीप श्रीवास्तव – लफड़े में मत डालो, हमारी नौकरी पर बात आएगी।
  • पशु मालिक – जी.. जी.. जी मैं अभी पहुंचकर सबको हटा रहा हूं।
  • दिलीप श्रीवास्तव – गाड़ी आ रही है पकड़ने के लिए, जल्दी आकर भगाओ।
  • पशु मालिक – जी साहब, ठीक है मैं अभी आ रहा हूं।
  • दिलीप श्रीवास्तव – अपने जानवर बांधकर रखो, मैं दोबारा मौका नहीं दूंगा।
  • पशु मालिक – जी भाई साहब जी।

निगम ने नहीं की कार्रवाई

इससे पहले गोवर्धन परियोजना की गाड़ी चलाने वाले हामिद खान के भी दो ऑडियो वायरल हुए थे। एक ऑडियो में हामिद डेयरी संचालक को बता रहा है कि आज भैंसे मत छोड़ना। साथ ही वो पैसे भी मांग रहा था। दूसरे ऑडियो में हामिद परियोजना के दूसरे कर्मचारी को इस बात के लिए धमका रहा है कि मेरे इलाके से जानवर पकड़ेगा तो अच्छा नहीं होगा। मामला उजागर होने के बाद भी निगम के जिम्मेदारों ने अब तक हामिद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

ये सब मुझ पर आरोप लगा रहे

मैं इन्हीं लोगों के बीच का कर्मचारी रहा हूं। मेरे परियोजना प्रभारी बनने से यहां कोई भी खुश नहीं है। ये सब मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। सभी आरोप झूठे हैं। मैंने कभी किसी से पैसा नहीं लिया है।
दिलीप श्रीवास्तव, प्रभारी, गोवर्धन परियोजना

गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी कर्मचारी गलत काम कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वीएस चौधरी कोलसानी, आयुक्त, नगर निगम

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button