रिपोर्ट दर्ज कराने भटकती रही पीड़िता, कोरबा पुलिस पर गंभीर आरोप

कोरबा, 22 दिसंबर। जिले में एक महिला को न्याय के लिए थाने-थाने भटकना पड़ रहा है। पीड़िता ने काशी नगर कोरबा निवासी एक युवक पर धोखाधड़ी और अनाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन महिला का कहना है कि कोरबा पुलिस आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने से परहेज कर रही है। इस कारण वह मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर है।
महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही है। करीब चार माह पहले काशी नगर निवासी एक युवक उसके संपर्क में आया। महिला के अनुसार उसने शुरुआत में ही युवक को अपने से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन युवक ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं। बाद में महिला को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसने जानबूझकर अपनी पहचान छिपाई थी।
पीड़िता का आरोप है कि सच्चाई सामने आने के बाद युवक लगातार बहाने बनाने लगा और उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगा। जब महिला ने इस संबंध में कोतवाली थाना और सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही, तो दोनों थानों की पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की।
महिला का यह भी आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उससे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए, लेकिन उन कागजों में क्या लिखा था, इसकी जानकारी उसे नहीं दी गई। पीड़िता का कहना है कि वह कई दिनों से न्याय की उम्मीद में दोनों थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसके साथ हुए कथित अपराध को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
पीड़िता ने मांग की है कि उसके साथ हुई धोखाधड़ी और अनाचार के मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके। वहीं इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।




