रिपा है या भ्रष्टाचार पालन पोषण केंद्र? – प्रशांत सिंह ठाकुर

जांजगीर, 22 फरवरी । प्रदेश सरकार द्वारा गौठानो में बनाए जा रहे हैं ग्रामीण औद्योगिक पार्क पर सवालिया निशान लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा है कि योजना की आड़ में कुछ लोगों को अनुचित तरीके से व्यक्तिगत लाभ दिया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2022 से प्रदेश के चुनिंदा स्थानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापना की घोषणा की गई थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में जांजगीर-चांपा जिले में जिला मुख्यालय जांजगीर के समीप ग्राम पेंड्री और ग्राम जर्वे में बड़ी राशि खर्च कर योजना को प्रारंभ करने की कवायद की जा रही है ।
इस योजना के संबंध में भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा की अव्वल तो यह कि इस योजना के संबंध में आमजन को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है दूसरा गौठान में निर्माण सम्बन्धी जानकारी प्रदर्शित करने वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत से न करवाकर बाहरी ठेकेदार से करवाया जा रहा है, जिसके द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है ।भौतिक निरीक्षण करने पर यह बात स्पष्ट हो जाती है ।ग्राम पंचायत पेंड्री में बने गोठान में गौ माता के दर्शन ही नहीं होते और ऐसे गौठान में जहां गोवंश ही नहीं है वहां बड़े-बड़े झंडे लगाकर, डोम बनाकर शासन के पैसे का केवल दुरुपयोग किया जा रहा है ।
यह भी महत्वपूर्ण है की वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में 400 फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की बात की गई थी जो केवल हवामहल साबित हुआ। इसी प्रकार हर विकासखंड में आदर्श गौठान स्थापित किए जाने की बात कही गई और जिस पर करोड़ों रुपए खर्च भी किया गया। आज आदर्श गौठानो की दुर्दशा किसी से छिपी हुई नहीं है ,ऐसे में रिपा की सफलता पर ना केवल संदेह है बल्कि उसकी स्थापना काल में ही हो रहे भ्रष्टाचार से इसकी विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा होता है।
श्री ठाकुर ने मांग की है की रिपा योजना में खर्च किए जा रहे राशि और भौतिक रूप से निर्माण की गुणवत्ता जांच योग्य है ।इसके संचालन के संबंध में भी स्पष्ट प्रावधान का अभाव है ।निश्चित रूप से यह योजना एक बड़ी राशि के दुरुपयोग का प्रतीक बनने वाला है।