Chhattisgarh

CG BREAKING : कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई लगातार जारी, 60 बोरी अवैध धान जप्त

जांजगीर चांपा 24 नवंबर । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिले में समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर ने जिले के वास्तविक किसानों से समर्थन मूल्य पर व्यवस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य करने तथा अवैध धान परिवहन और कोचियों- बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए मंडी अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके तहत आज मंडी विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमलों के जांच दल द्वारा मंडी क्षेत्र अकलतरा में औचक निरीक्षण के दौरान पिकअप क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 1849 में ग्राम भिलौनी पामगढ़ के फुटकर व्यापारी संतराम केवट, पिता सुखदेव राम केवट द्वारा 60 बोरी अवैध धान बिना कागजात के पाया गया। कोई भी रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करने पर जांच दल द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्रवाई की गई। जिले में अवैध धान के भंडारण और विक्रय को रोकने के लिए इस प्रकार की जांच एवं कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button