Chhattisgarh

कटघोरा वार्ड पार्षद पर भयादोहन और प्रताड़ना का आरोप, पीड़ित ने प्रेस की शरण ली

कटघोरा, 12 सितंबर 2024: कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र.-04 के निवासी गोपेंद्र कुमार पाण्डेय ने पार्षद श्रीमती अर्चना अग्रवाल पर भयादोहन और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पाण्डेय ने आरोप लगाया कि श्रीमती अग्रवाल द्वारा उन्हें बेजा कब्जा बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है और उनसे 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है।

पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने अपनी पैतृक भूमि का एक हिस्सा नगर पालिका परिषद कटघोरा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रोड निर्माण के लिए दिया था, लेकिन श्रीमती अग्रवाल द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने कटघोरा थाने में शिकायत की, लेकिन न्याय न मिलने के कारण उन्हें एसपी कार्यालय में गुहार लगानी पड़ी।

पाण्डेय ने आरोप लगाया कि श्रीमती अग्रवाल भाजपा नेत्री होने के कारण बड़े नेताओं से फोन कराकर उन्हें भयभीत कर रही हैं। पाण्डेय ने कहा कि वे गरीब ब्राह्मण हैं और श्रीमती अग्रवाल द्वारा उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस मामले में श्रीमती अर्चना अग्रवाल का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button