रिकॉर्ड प्रॉपर्टी टैक्स…: पहली बार अगस्त के आखिरी दिन आए 14.31 करोड़

[ad_1]
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वार्ड प्रभारी ने नहीं बांटे थे बिल, कमिश्नर ने रोकी एक वेतनवृद्धि।
6% छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के आखिरी दिन राजस्व वसूली के तीन अलग-अलग रिकॉर्ड बने। बुधवार रात 9 बजे तक नगर निगम में करीब 14.31 करोड़ रुपए जमा हुए। अब तक 31 अगस्त के दिन इतना राजस्व जमा नहीं हुआ था। इस दौरान पानी का बिल 2004 लोगों ने जमा किया और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों की संख्या 9394 रही।
अब तक पूरे अगस्त में सबसे ज्यादा राजस्व जमा होने का रिकॉर्ड भी बन गया है। 2021 में पूरे अगस्त में केवल 60 करोड़ ही जमा हुए थे, इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 82.78 करोड़ हो गया है। ऐसे ही नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से 31 अगस्त के बीच भी राजस्व जमा कराने का रिकॉर्ड बना है। इस बार इन पांच महीनों में 179 करोड़ का राजस्व निगम के खाते में जमा हुआ है। 2021 में केवल 131 करोड़ रुपए ही जमा हो पाए थे।
टेबल पर रखे मिले बिल
बुधवार को निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर को वार्ड-75 के कार्यालय में टेबल पर प्रॉपर्टी टैक्स के बिल रखे मिले। बिल का वितरण न होने से कमिश्नर ने वार्ड प्रभारी सुरेंद्र राजपूत की एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दे दिए।
Source link