Entertainment

राहुल वैद्य के जन्मदिन पर पत्नी दिशा परमार ने खास अंदाज में दी बधाई

जाने-माने गायक एवं बिग बॉस 14 ‘ के फर्स्ट रनर अप रह चुके राहुल वैद्य आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके अभिनेत्री पत्नी दिशा परमार ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। दिशा परमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें राहुल दिशा के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ कैमरे की ओर देखते नजर आए। वहीं तस्वीर में उनके पीछे का बैकग्राउंड ब्लैक और गोल्डन कलर के बलून से डेकोरेट किया हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा-‘धन्यवाद इस दुनिया में मेरे लिए आने के लिए !जन्मदिन की बधाई लाइफ!’ इसके साथ ही दिशा ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि राहुल वैद्य जाने -माने सिंगर हैं। वह सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके हैं और इसी शो में उन्होंने टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय नेशनल टीवी पर दिशा ने भी राहुल के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद लगातार दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे फैंस के बीच होने लगे। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने जल्द ही परिवार एवं करीबियों की मौजूदगी में 16 जुलाई, 2021 को शादी कर ली। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है।

Related Articles

Back to top button