National

राहुल गांधी ने सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से आज की पदयात्रा की शुरुआत की

जयपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 92वां दिन है. राहुल गांधी ने सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से आज की पदयात्रा की शुरुआत की. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के 18 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। इसमें से करीब एक दर्जन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के एमएलए है और छह विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का कब्जा है। फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनसंघ के जमाने से बीजेपी के गढ़ वाले हाडौती क्षेत्र से गुजर रही है। यात्रा झालावाड़ से कोटा जिले में आ चुकी है। राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है।

लेकिन राजस्थान की आज वह पहली विधानसभा सांगोद, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पंचायत राज मंत्री भरत सिंह कांग्रेस के एमएलए हैं। वहां पर राहुल गांधी के कदम पड़े हैं। यह मौका पहला माना जा रहा है। इसके पहले झालावाड़ जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र है और चारों में बीजेपी के विधायक हैं और सांसद दुष्यंत सिंह जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र हैं।

Related Articles

Back to top button