Chhattisgarh
Raipur Crime : आदतन बदमाश हथियार के साथ पकड़ाया, की गई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

रायपुर, 09 मार्च । उरला पुलिस ने आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सुमित बाजार बीरगांव के पास बदमाश रोहित यादव निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है तथा लोगों में भय व्याप्त है कि सूचना पर तत्काल उरला पुलिस द्वारा शीघ्र घेराबंदी की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। थाना उरला में अपराध क्र. 112/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस को बदमाश की काफी दिनों से तलाश थी। आरोपी पुराना बदमाश है। जिसके थाने में पूर्व के कई रिकार्ड दर्ज है।
आरोपी का नाम व पताः-
- रोहित यादव पिता शांता राम यादव उम्र 25 साल साकिन बुधवारी बाजार विवेक मेडिकल के पीछे लोहारपारा बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
Follow Us