राहुल को लेकर सवाल पर कुछ नही बोले सीएम: बस कहा-बाद में देखेंगे; सीहोर गौरव दिवस के लिए जताई खुशी

[ad_1]
सीहोर7 घंटे पहले
सीएम शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीहोर का गौरव दिवस 29 नवंबर को मनेगा, उन्हें इस बात की प्रसन्नता है। सीहोर कल आज और कल कैसा हो इसकी पूरी रूपरेखा भी सामने रखेंगे। सीएम ने कहा कि उन्होंने है इस बात की खुशी है कि सीहोर आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी के सवाल पर सीएम ने कहा बाद में देखेंगे।
प्रशासन भी गौरव दिवस की तैयारी में जुटा
सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर हर्ष सिंह ने 29 नवंबर को मनाए जाने वाले सीहोर का गौरव दिवस के संबंध में प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में एक बैठक कर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को सौपें गए दायित्व को समय पूर्व अपनी तैयारी कर ले।
बैठक में सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि गौरव दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवंबर से 29 नवंबर तक 5 दिवस सांस्कृतिक, खेल, मैराथन, रैली, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को प्रातः 10:00 प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
इसके पश्चात दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस निबंध प्रतियोगिता का विषय सीहोर नगर एवं जिले का विकास होगा। शाम 4:00 बजे से सफाई कर्मियों की संगोष्ठी टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी। अगले दिन 26 नवंबर को प्रातः 11:00 से आवासी खेल परिसर की दीवार पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
दोपहर 12:00 पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तीसरे दिन 27 नवंबर को सुबह 8:00 बजे रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर का जिला चिकित्सालय में आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 1000 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे एनआरएलएम महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई जाएगी।
दोपहर 12:00 बजे टाउन हॉल में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी एवं नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शाम 6:00 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।नवंबर 29 को माननीय मुख्यमंत्री गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Source link