रास्ता भटक MPEB पावर हाउस पहुंचा 3 वर्षीय बच्चा: माता-पिता की तलाश में 3 घंटे गलियों में भटकी सागर पुलिस, पिता को देख खिलखिला उठा मासूम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Sagar Police Wandered In The Streets For 3 Hours In Search Of Parents, Innocent Children Were Happy To See Their Father
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित पिता को सौंपा।
सागर के एमपीईबी पावर हाउस के पास 3 वर्षीय बच्चा रोता हुआ घूम रहा था। आसपास के लोगों की सूचना पर डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे को संभाला और माता-पिता के संबंध में पूछताछ शुरू की। लेकिन मासूम परिवार और घर के संबंध में कुछ नहीं बता पा रहा था। ऐसे में पुलिस के सामने बच्चे का परिवार खोजने की चुनौती खड़ी हो गई। कंट्रोल रूम प्रभारी आरकेएस चौहान ने बच्चे की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की और परिवार की तलाश शुरू कराई। वहीं डायल-100 में तैनात आरक्षक दीपक जैन और पायलेट शरद ढेकला बच्चे को एमपीईबी पवार हाउस के आसपास के क्षेत्रों में साथ लेकर पहुंचे। गलियों में घूमाया।
ताकि बच्चा अपना घर पहचान सके या कोई बच्चे की पहचान कर ले। लेकिन काफी घूमने के बाद भी न तो बच्चे ने घर का पता बताया और न ही िकसी व्यक्ति ने बच्चे की पहचान की। करीब 3 घंटों तक पुलिस की सात सदस्यीय टीम बच्चे के माता-पिता की खोज में जुटी रही। इसी बीच फोन पर सूचना मिली की उक्त बच्चा शनिचरी निवासी नावेद खान का है। जैसे ही पिता का नाम सामने आया तो पुलिस ने नावेद का मोबाइल नंबर तलाशा और संपर्क किया। उन्हें कंट्रोल रूम बुलाया गया।
3 घंटों से परिवार के लोग बच्चे के लिए थे परेशान
पुलिस की सूचना पर नावेद कंट्रोल रूम पहुंचा। जहां बच्चे को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। वहीं जैसे ही मासूम की नजर पिता पर पड़ी तो वह खिलखिला उठा। नावेद ने बताया कि बेटा रास्ता भटककर कहीं चला गया था। पिछले 3 घंटों से पूरा परिवार और परिचित उसकी तलाश में लगे हुए थे। परिवार को लोग बहुत परेशान थे। सभी जगह तलाश किया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके पिता के हवाले कर दिया। डायल-100 से उसे पिता के साथ घर भेजा गया।
Source link