Chhattisgarh

राष्ट्र सेवा और समाज कल्याण के लिये समर्पित था रामचरण सोनीजी का जीवन – डॉ चरणदास महंत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ० चरणदास महंत ने चांपा स्थित परशुराम मार्ग , सोनी कॉलोनी में पहुंचकर मीडिया एवं साहित्य जगत से जुड़े स्मृतिशेष रामचरण सोनी को उनके ज्येष्ठ पुत्र शशिभूषण सोनी के निवास पर शोक-संवेदना व्यक्त की। डॉ महंत का “कृष्ण कृपा” निवास पर आगमन एक गरिमामय संवेदना का प्रतीक रहा , जो उनके प्रति आदर और श्रद्धा को दर्शाता हैं। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुये कहा – रामचरण सोनीजी का जीवन राष्ट्रसेवा एवं समाज कल्याण के लिये समर्पित रहा है। उन्होंने जनसंघ , जनता पार्टी व भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहते हुये निष्ठापूर्वक कार्य किया और नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके पद चिन्हों पर चलकर हम सभी उनके आदर्शों को आगे बढ़ायें , यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वहीं डॉ रविन्द्र द्विवेदी ने अपने श्रद्धांजलि उद्बोधन में कहा कि स्मृति शेष रामचरण सोनीजी एक राष्ट्रनिष्ठ , कर्तव्य परायण एवं समाजसेवी व्यक्तित्व थे। उन्होंने संघ की विचारधारा को अपनाकर आजीवन समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित कार्य किया। उन्होंने श्रद्धांजलि पत्रक का वाचन कर शशिभूषण सोनी को भेंट किया। अगली स्मृति शेष रामचरण सोनी जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये अजय अग्रवाल ने कहा कि अपना जीवन नगर , समाज , पार्टी और परिवार के लिये समर्पित किया। उन्हें उनकी सहृदयता के लिये हमेशा याद रखा जायेगा। अपने सरल स्वभाव के कारण ही मेरे पिताजी रोशनलाल अग्रवालजी से दोस्ताना संबंध था , हालांकि वे भी इस दुनियां में नही हैं। अजय अग्रवाल ने रामचरणजी के व्यक्तित्व के बारे में अपने विचार साझा करते हुये कहा कि उनका सबके प्रति सद्व्यवहार आदर्श के रूप में प्रेरणा देता रहेगा। इसके पहले रामचरण सोनीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके साथ मधुर स्मृति के पलों को साझा किया। यह कार्य सोनीजी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक हैं। इसी कड़ी में प्रेस क्लब चांपा , विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि , आरएसएस कार्यकर्ता , साहित्यिक – सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि , अक्षर साहित्य परिषद , महादेवी महिला साहित्य समिति , सोनी कॉलोनी के नागरिक तथा बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भी रामचरण सोनीजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button