Chhattisgarh

राष्ट्र की एकता के पदयात्रा में शामिल हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा

यदि हम सरदार पटेल जी के दिखाए मार्ग पर चलें, तो दुनिया की कोई ताकत भारत की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकेगी-अनुज

रायपुर । आज राजधानी रायपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता और अखंडता’ के लिए आयोजित यूनिटी मार्च दानी स्कूल से फाफाडीह के सरदार वल्लभभाई पटेल चौक तक पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। एकता की पदयात्रा में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा सम्मिलित हुए।
यह पदयात्रा देश की एकता का उत्सव, सद्भाव का प्रतीक और राष्ट्रगौरव का जयघोष है।


इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता का अर्थ है देश के सभी नागरिकों का एक-दूसरे के प्रति सम्मान और भाईचारे की भावना रखना, तथा देश का भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से एकजुट बना रहना। यह विभिन्न जातियों, धर्मों और भाषाओं की विविधता के बीच सामंजस्य और भाईचारे को बनाए रखने पर जोर देता है।

एकता और अखंडता भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश की समृद्धि, सुरक्षा और विकास के लिए मौलिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। जब भी देश की एकता की बात आती हैं पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करता हैं क्योंकि सरदार पटेल जी में लोगों को एकजुट करने की अद्वितीय क्षमता थी, यहां तक कि उन लोगों को भी जिनसे उनके वैचारिक मतभेद थे। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र की एकता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने भारत के लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में एकीकृत किया, रियासतों को हमारे राष्ट्र में विलय करने के लिए काम किया और सभी भारतीयों में विविधता में एकता का मंत्र जागृत किया। एक साधारण किसान परिवार से निकले पटेल जी ने अपनी प्रतिभा, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की अखंडता को बचाया।यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें, तो दुनिया की कोई ताकत भारत की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकेगी।


इस पदयात्रा में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब ,रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,विधायक अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी अशोक बजाज सहित छात्र-छात्राए, युवावर्ग, महिलाए एवं सैंकड़ो की संख्या में शहरवासियों ने सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button