Chhattisgarh

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

दंतेवाड़ा, 24 सितंबर। जिले के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय नवीन महाविद्यालय जावंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार का ढोल बाजे के साथ छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया। छात्र -छात्रओं ने स्थानीय गीत पर बड़े ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी उपस्थित बच्चों को कलेक्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए समय का सदुपयोग करने को कहा।

उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। और कहा कि मेहनत कर आप कोई भी परीक्षा में बेहतर परिणाम ला सकते हैं। बच्चों को अंग्रेजी की पाठशाला के बारे में अवगत कराया और कहा कि अंग्रेजी से डरे नहीं सीखें। लगातार प्रयास से आप बेहतर कर पाएंगे। कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कलेक्टर श्री नंदनवार ने राज्य स्तर में एनएसएस परेड हेतु चयनित हुए प्रतिभागी दिनेश कुमार पोडियाम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में आयोजित खेल दिवस पर क्रिकेट टीम विजेता आस्था विद्या मंदिर को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर के द्वारा आम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button