एक माह प्रज्जवलित होंगे अखंड मन्नत कलश: नगर के प्राचीन सिद्ध पीठ अन्नपूर्णा मंदिर में अगहन पर्व प्रारंभ

[ad_1]
बालाघाट4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अगहन पर्व प्रारंभ नगर के प्राचीन सिद्ध पीठ अन्नपूर्णा मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अघन पर्व आज प्रारंभ हो चुका है। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष अगहन मास एकम से लेकर पूर्णिमा तक सिद्ध पीठ अन्नपूर्णा मंदिर में 1 माह के अखण्ड मन्नत कलश प्रज्वलित किए जाते हैं, जहां श्रद्धालु अपनी मन्नत और मनोकामना पूरी करने के लिए मां अन्नपूर्णा के दरबार में श्रद्धा भाव से अखंड ज्योत स्थापित करते हैं। समापन अवसर पर माता रानी का महा भंडारा अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर महा प्रसाद ग्रहण करते हैं। 1 माह तक निरंतर माता रानी की पूजा अर्चना भव्यता के साथ की जाती है तथा महिलाएं माता रानी की होली भरकर अपनी सुहाग एवं बच्चों के लिए मन्नते मांगते हैं। कहा जाता है कि मां अन्नपूर्णा का अघन पर्व मैं जो भी श्रद्धालु भागीदार बनता है उसे पूरे जीवन भर धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है।
मंदिर का भव्य निर्माण पिछले साल ही पूर्ण हुआ है, माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं का पूरे महीने तांता लगे रहता है। अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सचिव सुशील वर्मा कोषाध्यक्ष संदीप नेमा संयोजक हरिओम अग्रवाल आजीवन ट्रस्टी आलोक नेमा उपाध्यक्ष ओम सोनी द्वारा बताया गया कि मन्नत कलश बालाघाट महाराष्ट्र के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा के विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दी रखा जाता है ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है की माता रानी के महीने भर चलने वाले इस पर्व में उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।


Source link