Chhattisgarh

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: रायगढ़ में महिला पुलिस और “दिव्य शक्ति रायगढ़” ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली

रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026” मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 29 जनवरी 2026 को महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों और प्रतिष्ठित महिला समूह “दिव्य शक्ति रायगढ़” के सहयोग से हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में तथा डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात उत्तम प्रताप सिंह एवं “दिव्य शक्ति रायगढ़” की प्रतिनिधि कविता बेरिवाल ने थाना यातायात परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुनः थाना यातायात परिसर में संपन्न हुई।

रैली में शामिल महिला पुलिसकर्मियों और महिला समूह की सदस्यों ने हाथों में यातायात जागरूकता संबंधी तख्तियां लेकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस दौरान आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने कहा कि हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे मजबूत साधन है। सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर गंभीर चोट लगना मृत्यु का प्रमुख कारण होता है, जबकि मानक हेलमेट पहनने से जान जाने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य बताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट पहनना स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छोटी-सी लापरवाही पूरे परिवार को बड़े दुःख में डाल सकती है। एसएसपी ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता देने की अपील की।

रैली के दौरान महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, “दिव्य शक्ति रायगढ़” की सदस्याएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने हेलमेट लगाने और यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button