National

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

नई दिल्ली,06दिसंबर  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर बधाई दी है। दोनों संस्‍थाओं ने नागपुर में एक ही खम्भे पर हाई-वे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल का सबसे बड़ा डबल डेकर पुल निर्मित करके यह उपलब्धि हासिल की।

श्री गडकरी ने ट्वीट करके कहा कि इस परियोजना ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं और एशिया बुक तथा इंडिया बुक में जगह बनाई है। उन्होंने लगातार चौबीस घंटे काम करके यह उपलब्धि हासिल करने के लिए इंजीनियरों, अधिकारियों और मजदूरों का अभिनंदन किया।

Related Articles

Back to top button