Chhattisgarh
राष्ट्रीय मछुवारा संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर दीपावली की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर,18अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय मछुवारा संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से मुलाकात कर धनतेरस और दीप पर्व दीपावली की शुभकामनाए दी तथा 5 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में बहुमूल्य समय देकर समाज के कार्यक्रम में आकर समाज को गौरवान्वित किया उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने भी समाज के सभी सदस्यों को दीपावाली की शुभ मंगलकामनाएं दी इस अवसर पर श्रीमती गायत्री गायग्वाल अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुवारा संघ, ओमप्रकाश धीवर महासचिव राष्ट्रीय मछुवारा संघ, दीपक धीवर अध्यक्ष धीवर समाज रायपुर परिक्षेत्र, श्रीमती तारामति ओझा महिला प्रकोष्ठ प्रमुख, मनहरण ढीमर उपसंगठन मंत्री, राहुल गायग्वाल, हेमन्त गायग्वाल एवं मछुवारा समाज के प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए।
Follow Us